अधिकांश मामलों में डिप्रेशन में चले गए व्यक्ति को इसका अंदाजा भी नहीं होता कि वह किसी बीमारी से गुजर रहा है !सुशांत सिंह राजपूत भी डिप्रेशन के शिकार थे ,उनका इलाज भी चल रहा था लेकिन उनके जैसा कुशाग्र बुद्धि वाला, प्रतिभाशाली, मेहनती और सफल व्यक्ति को आखिर किस बात का दुःख था!
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन छात्र रहे हैं, सदा ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं, उन्होंने 12वीं क्लास के बाद इंजीनियरिंग की 11 परीक्षाएं उत्तीर्ण की !ऑल इंडिया एंट्रैस इक्ज़ाम में 7वीं रैंक हासिल की थी, दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे ,वहीं से वह डांस, फिर ऐक्टिंग के रास्ते आज बॉलीवुड में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रहे थे!
इतना ब्रिलियंट इंसान जिसने जो चाहा वह हासिल किया, आज उनके पास दौलत और शोहरत सब कुछ था लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि यह सितारा जो अपने घर में टेलीस्कोप रखता था और वहीं से रात में आकाशगंगा को देखने वाला, खुद ही डिप्रेशन में चला गया !
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत ने पटना से निकलकर दिल्ली होते हुए मुंबई में अपने टैलेंट को साबित किया, वहाँ बिना किसी गॉडफादर के एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया ! वह सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते जा रहे थे, लेकिन शायद बॉलीवुड के कुछ ठेकेदारों को यह अच्छा नहीं लग रहा था, इसीलिये उन लोगों ने अपनी गुटबाजी के चलते इस होनहार और हुनरमंद कलाकार को इंडस्ट्री से बाहर का रास्ता दिखाने की प्लानिंग कर ली!
डायरेक्टर शेखर कपूर ने बिना उन लोगों का नाम लिये ये ट्वीट किया कि " सुशांत मुझे पता था जिस दर्द से आप गुजर रहे थे, मैं उन लोगों की कहानी जानता था जिनकी वजह से आप परेशान थे, आप मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे............काश कि मैं पिछले 6 महीने आपके साथ होता.. जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं! "
अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलकर अपने वीडियो में कहा है कि बॉलीवुड में बाहर के लोगों को प्रतिभावान होने के बावजूद नीचा दिखाया जाता है, उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जाता जिसके वो हकदार होते हैं... कंगना ने तो सुशांत की आत्महत्या को प्लान्ड मर्डर कहा है...!
इसके बाद विवेक ओबरॉय ने भी एक ओपेन लेटर लिख कर यह जिक्र किया कि काश वह पहले मिलने आते और वह उनसे अपना अनुभव साझा कर पाते... यह भी यही संकेत कर रहा है कि विवेक ओबरॉय भी बॉलीवुड की गुटबाजी के शिकार रह चुके हैं!
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और रवीना टंडन ने भी यह बोला है कि बॉलीवुड में सब कुछ ठीक नहीं है ! बॉलीवुड के ही कुछ और भी लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे हैं जो यह साबित करता है कि छोटे शहरों से आए कलाकारों को बॉलीवुड में अच्छी फिल्में करने के बावजूद किनारे करने की कोशिश की जाती है!
KRK tweet
कमाल खान का फरवरी 2020 का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें लिखा है कि सुशांत को बैन कर दिया गया है ,बड़े प्रोडक्शन हाउसेज जैसे कि करन जौहर का धर्मा प्रोडक्शन, यशराज फिल्म्स, टी सीरीज, बालाजी सलमान खान फिल्म्स, साजिद नाडियाडवाला आदि ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया था...! साथ ही पिछले छह महीनों मे सुशांत को सात फिल्मों से निकाल दिया गया था... अब सुशांत केवल वेबसीरीज और टीवी सीरियल में ही काम कर सकते थे....! ये सब बातें कितनी सच हैं यह तो जाँच के बाद ही सामने आएगा किंतु यदि यह सब सही साबित हुआ तो आखिर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिये क्या इन लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा!
डिप्रेशन में आत्महत्या के खयाल आना स्वाभाविक है लेकिन किसी भी तरह से अपने आप को इस समस्या से निकालना ही होता है ! समस्या कितनी भी बड़ी हो उसका कोई न कोई हल जरूर होता है...! आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है! सुशांत जैसा मजबूत इंसान इतना कमजो़र नहीं हो सकता कि वह अपनी ज़िंदगी को ऐसे ही समाप्त कर ले.... अभी तो बहुत ऊँचाइयों तक जाना था.... ! लेकिन निष्ठुर बॉलीवुड गैंग्स या फिर कुछ और कारण था जिसने सुशांत जैसे सपने देखने वाले जिंदादिल इंसान को इतना मजबूर कर दिया कि उसने जिंदगी के आगे घुटने टेक दिये!
सुशांत की मौत ने सभी के सामने कुछ सवाल तो खड़े किये हैं...... कि जिंदगी का अकेलापन डिप्रेशन को बढ़ावा देता है... डिप्रेशन में चल रहे इंसान को किसी के साथ की और साथी की बहुत जरूरत होती है ! अकेले में इंसान दुख और निराशा के पलों में हार जाता है और मौत को गले लगा लेता है.....! इसलिये डिप्रेशन के रोगी को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिये!
-- डॉ सीमा सिंह
(Dr Seema Singh)



















